कोवैक्सीन की संख्या बढ़ाने की तैयारी जोरों पर, J&J का सिंगल डोज दिसंबर तक मिलने की उम्मीद
नई दिल्ली. हाल ही में भारत में इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन (EUA) पाने वाली जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson And Johnson) कि सिंगल डोज वैक्सीन (Single Dose Vaccine) इस साल नवंबर और दिसंबर तक देश में आ सकती है. इस बात की जानकारी एक शीर्ष सरकारी सूत्र ने दी है. इसके अलावा कोविशील्ड (Covishield), कोवैक्सीन (Covaxin) और रूसी वैक्सीन स्पूतनिक (Sputnik) के बाद सरकार को जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की डीएनए वैक्सीन मिलने की उम्मीद है. संभावना जताई जा रही है कि इस वैक्सीन को भी ड्रग रेग्युलेटर से जल्द ही मंजूरी मिल सकती है.सूत्र ने कहा, ‘हम जायडस कैडिला से हर महीने दो करोड़ डोज की उम्मीद कर रहे हैं.’ बायोलॉजिकल ई की इस वैक्सीन की शुरुआती खेप एक बार में सात करोड़ डोज होने का अनुमान है, क्योंकि सरकार की तरफ से अग्रिम भुगतान राशि 1500 करोड़ रुपये किए जाने के बाद कंपनी जोखिम पर निर्माण कर रही है. उन्होंने जानकारी दी कि कंपनी जल्द ही तुलनात्मक अध्ययन के लिए आवेदन देगी और उनका डेटा अच्छा है. इसके अलावा अक्टूबर में जेनोवा की वैक्सीन मिलने की भी उम्मीद है.