Simple One: महज 1,947 रुपये में बुक कर सकेंगे सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, 15 अगस्त को होगी लॉन्च

इस साल 15 अगस्त के दिन देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence day) मनाने जा रहा है। ये दिन देश के ऑटो सेक्टर के लिए भी बेहद खास साबित होगा। इस दिन देश में एक साथ दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पेश करने की तैयारी हो रही है। बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप सिंपल एनर्जी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One लॉन्च करेगा। वहीं Ola भी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को दुनिया के सामने पहली बार पेश करेगा।

बहरहाल, हम बात करते हैं सिंपल एनर्जी के आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन की। खबर है कि कंपनी इस स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग आगामी 15 अगस्त से शुरू करेगी। इच्छुक ग्राहक इस स्कूटर को महज 1,947 रुपये में बुक कर सकते हैं। इसकी प्री-बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे से शुरू होगी। ये रिफंडेबल अमाउंट है और कंपनी ने इस देश की आजादी के साल के प्रतीक के तौर पर चुना है।

कंपनी इस स्कूटर को अलग-अलग फ़ेज में लॉन्च करेगी, शुरुआत में इसे 13 राज्यों में पेश किया जाएगा। इस स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू करने के साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर से जुड़े कुछ डिटेल्स को भी साझा किया है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की बैटरी का वजन कुल 6 किलोग्राम है और इसमें 4.8kWh की क्षमता का लिथियम-आईऑन बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

दावा किया जा रहा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज मे 240 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी और इसमें अलग-अलग ड्राइविंग मोड भी मिलेगा। इसकी अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी और महज 3.6 सेकेंड में ही 0 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसमें ट्च स्क्रीन, ऑनबोर्ड नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
 

Related Articles

Back to top button