झारखंड: वर्चस्व को लेकर आपस में भिड़े जेजेएमपी के नक्सली कमांडर, चली गोलियां, एक की मौत की आशंका
पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोकाडू गांव के सुग्गीटांड़ जंगल में झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) नामक प्रतिबंधित संगठन के कमांडरों के बीच वर्चस्व को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक कमांडर की मौत की सूचना है। पहले संबंधित कमांडर के शव को स्थानीय स्तर पर ही दफनाने का प्रयास किया गया।
बाद में सीनियर कमांडर के निर्देश पर नक्सली शव को लेकर कहीं निकल भागे। कुछ दूर तक ग्रामीणों के सहयोग से शव को पहुंचाये जाने की बात भी सामने आई है। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में जेजेएमपी नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों को पीटकर जख्मी किया था।
सर्च अभियान चला
पुलिस को टीएसपीसी व जेजेएमपी के बीच हिंसक झड़प की सूचना मिली थी। सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान नक्सलियों का हथियार व कारतूस बरामद हुआ है। लेकिन शव के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी कुछ भी सत्यापित नहीं हुआ है। पुलिस मामले को सत्यापित करने का प्रयास कर रही है। पुलिस को सूचना मिली है कि पहले से क्षेत्र में जेजेएमपी का दस्ता रुका है। ग्रामीणों ने एसपी के समक्ष बताया कि तीन-चार गोली चलने की आवाज बुधवार को तड़के सुनाई दी थी।
एसपी ने बताया कि हो सकता है कि नक्सली संगठन के कुछ लोग आपस में लड़ गए होंगे। जिस कारण किसी ने फायरिंग की होगी परंतु आसपास के जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।