फिर चढ़ा कोरोना ग्राफ, 24 घंटे में 38353 नए केस, 497 की मौत

नई दिल्‍ली. कोरोना (Corona) से मिली एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ गया है. देश के कई राज्‍यों में कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है यही कारण है कि केंद्र सरकार ने सभी राज्‍यों को कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 353 नए केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 497 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 20 लाख 36 हजार 511 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक,देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 86 हजार 351 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 12 लाख 20 हजार 981 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 29 हजार 179 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 51,90,80,524 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 41,38,646 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

केरल में कोरोना की सबसे ज्‍यादा गंभीर स्थिति बनी हुई है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां पर कोरोना के 21,119 नए मामले सामने आए हैं जबकि 152 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना से अब तक 18,493 लोग ठीक हुए हैं. राज्‍य में नए मामले सामने आने के बाद अब तक 35.86 लाख लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 33.96 लाख लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्‍य में अब तक 18,004 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्‍ट्र में कोरोना के 5,508 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 5,508 नए मामले सामने आए और 151 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 63,53,327 और 1,33,996 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिन में 4,895 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 61,44,388 हो गई. राज्य में 71,510 मरीजों का उपचार चल रहा है. महाराष्ट्र में स्वस्थ होने की दर 96.71 फीसदी और मृत्यु दर 2.1 फीसदी है.

असम में कोरोना के 568 नए मरीज आए सामने, 15 की मौत

असम में रविवार को 568 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,74,100 हो गई तथा 15 और संक्रमितों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 5,387 हो गई. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक कोविड-19 के 1,347 और मरीजों की मौत हुई है, लेकिन सरकार ने उन्हें कुल मृतक संख्या में शामिल नहीं किया है क्योंकि ये मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. असम में लोगों के नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 2.93 प्रतिशत है.

Related Articles

Back to top button