जवाहर नवोदय विद्यालयों के बारे में एचआरडी मिनिस्ट्री से आई ये बड़ी खबर
आज 5 नए जवाहर नवोदय विद्यालयों के स्थाई परिसर के नए भवनों का लोकार्पण, 9 नवीन विद्यालयों के निमार्ण कार्यो और 1 राष्ट्रीय नेतृत्व संस्थान का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा नई दिल्ली के शास्त्री भवन मे किया गया … ये कार्यक्रम राज्य मंत्री संजय शामराव धोत्रे, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार, रीना रे, भ.प्र.से. सचिव, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार, संजय कुमार, भ.प्र.से., संयुक्त सचिव, भारत सरकार, विश्वजीत कुमार सिंह, आयुक्त, नवोदय विद्यालय समिति, नोएडा, संजीव कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक (निर्माण), न०वि०स०, नोएडा उतर प्रदेश की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस दौरान नवोदय विद्यालय समिति ने बताया कि इन इमारतों का निर्माण पिछले साल पूरा कर लिया गया था… वहीं उम्मीद है कि नए विद्यालयों के निर्माण का कार्य अनुमानित 2 वर्षों में पूरा हो जाएगा… आपको बता दे कि इन निर्माण कार्यों की कुल अनुमानित लागत 417.06 करोड हैं |
जवाहर नवोदय विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कक्षा 6 से 12 तक होंगी… जहां बच्चों को गुणात्मक, आधुनिक शिक्षा प्रदान करता की जाएगी… जिसमे सामाजिक मूल्य, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, सामूहिक कार्यकलाप तथा शारीरिक शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं |
गौरतलब है कि देश में 661 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं जो कि ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। ये विद्यालय पूरी तरह आवासीय हैं तथा इनका संचालन नवोदय विदयालय समिति, नोएडा (उत्तर प्रदेश) आठ क्षत्रीय संभागों के माध्यम से करती है | लगभग 37 नए परिसरों में स्थायी निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा हैं | जिनमे से 12 नए परिसरों का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य वर्तमान वित्तीय वर्ष” 2019 -20 में निर्धारित है |
इन विद्यालयों की गुणवत्ता इससे पता चलती है कि ज०न०वि० से उत्तीर्ण बहुत से विद्यार्थी सभी प्रतिष्ठित क्षेत्रों जैस कि आई.ए.एस, मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि में अपनी प्रतिभा के बल पर सफ़लतापूर्वक कार्य कर रहे हैं | पिछले साल लगभग 4451 विद्यार्थियों ने जे.ई.ई. मेन्स, 966 विद्यार्थियों ने जे.ई.ई. एडवांस तथा 12654 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा उत्र्तीण कर स्थान प्राप्त किया | इसके साथ 12 विद्यार्थियों ने पिछले अंतर्राष्ट्रीय विश्विद्यालयों मे भी प्रवेश प्राप्त किया है।
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा की अलख जगाने के लिए नवोदय विद्यालयों की बढती संख्या के लिए समिति के अधिकारियों को बधाई दी और आशा व्यक्त कर कहा कि देश के प्रत्येक क्षेत्र को नवोदय विद्यालय अपनी शिक्षा की ज्योति से उत्कृष्ट कार्य कर प्रकाशित करेंगे |