बुलंदशहर में तबलीगी जमात के 9 जमतियो को पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा
यूपी के बुलंदशहर में 14 मार्च से कसाईबाड़ा के एक मकान में रह रही चेन्नई की तबलीगी जमात के 9 जमातियों को पुलिस ने छापामार पकड़ लिया। चेन्नई की ये जमात दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज होकर 14 मार्च को बुलंदशहर आयी थी। स्वस्थ विभाग की टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद क्वेरेन्टीन के लिए शेल्टर होम भेज दिया है । हालांकि पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि पकड़े गए चेन्नई के इन जमातियों में से अभी तक किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
बुलंदशहर का ऊपरकोट इलाके में जहां नदीम नाम के शख्स के ही घर में छुपकर चेन्नई से आयी जमात के 9 जमाती रह रहे थे। बुलंदशहर के सीओ राघवेंद्र सिंह की मानें तो पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, पुलिस ने नदीम के घर पर छापा मारा और चेन्नई से निज़ामुद्दीन मरकज होकर 14 मार्च को बुलंदशहर आये 9 जमातियों को पकड़ उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई और उसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन के लिए शेल्टर होम भेज दिया है। हालांकि पुलिस को पूछताछ में पता चला कि चेन्नई से आए ये 9 जमाती दिल्ली के मरकज होकर बुलंदशहर आए थे ।