कोरोना वायरस के मद्देनजर मध्य प्रदेश 9 जिले की गए लॉकडॉउन
भारत में कोरोनावायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है अब तक भारत में 380 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना के प्रकोप से अभी तक बचे हुए भोपाल को भी अब इस वायरस ने चपेट में ले लिया है। भोपाल में एक 26 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह भोपाल में कोरोना का पहला मामला बताया जा रहा है। अब मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही पहला मामला सूबे में सामने आया था। अब कोरोना को और फैलने से रोकने के लिए सूबे के 9 जिले लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है। इनमें भोपाल, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, बैतूल, ग्वालियर, छिन्दवाड़ा, रतलाम और नरसिंहपुर हैं। इन नौ जिलों में से नरसिंहपुर में 14 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा, जबकि भोपाल को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है और बाकी सात जिलों को दो या तीन दिनों तक बंद किया जाएगा।