वाराणसी में पीएम मोदी के विरोध और उपद्रव की आशंका, 89 लोगों की लिस्ट तैयार, नजर रखने के आदेश
15 जुलाई को पीएम मोदी वाराणसी में होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के विरोध या किसी तरह के उपद्रव की आशंका को देखते हुए वााराणसी पुलिस-प्रशासन की ओर से 89 लोगों को चिह्नित किया गया है। ये विभिन्न राजनीतिक दलों, संगठनों व अन्य संस्थाओं से जुड़े लोग हैं। इनकी निगरानी बढ़ा दी गई है। कमिश्नरेट और ग्रामीण इलाकों के सभी थानों को सूची भेज दी गई है। थाना प्रभारी और उप निरीक्षकों को जिम्मेदारी मिली है कि इनकी गतिविधियों पर नजर रखें। किसी भी तरह के ऐसे काम करते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था बाधित हो या फिर कार्यक्रम में खलल पड़ सकती है तो तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के पहले पुलिस इन्हें नजरबंद भी कर सकती है।
पांच घंटे रहेंगे वाराणसी में :
पांच घंटे के प्रवास के दौरान पीएम वाराणसी को स्मार्ट बनाने की दिशा में स्वास्थ्य, शिक्षा व सामाजिक स्तर सुधारने के लिए करोड़ों के कार्यों से सशक्त करेंगे। वहीं, धार्मिक व पर्यटन को बढ़ावा देने सहित विभिन्न कार्यों के लिए 1582 करोड़ रुपये की सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जापान सरकार की ओर से गिफ्ट में मिले अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ का जापानी राजदूत के साथ शुभारम्भ कर दोनों देशों की दोस्ती को नयी धार भी देंगे । पीएम सुबह करीब 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। जानकारों की मानें तो पीएम का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री कोविड संक्रमण के कारण काशी नहीं आ सके थे, लेकिन वह संक्रमण को हराने के लिए काशी को प्रेरित करते रहे। इस दौरान कोरोना को लेकर विपक्ष के आरोपों व सवालों का वह बीएचयू की जनसभा में अपने संसदीय क्षेत्र से जवाब देना चाहेंगे। अपने दौरे में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर देशभर में चल रहे प्रयासों के बारे में डॉक्टरों से जानेंगे। इसके साथ ही उन्हें आगे की लड़ाई के लिए प्रेरित भी करेंगे। उधर, आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री का यूपी में पहला दौरा वाराणसी को भी काफी अहम देखा जा रहा है। एक तरह से आगे की सभाओं का यह शुभारम्भ भी होगा।
सपा के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम को लेकर अलर्ट
सपा की ओर से विभिन्न मुद्दों पर 15 जुलाई को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन को लेकर जनपद में अलर्ट है। चूंकि उसी दिन प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है। ऐसे में सपा नेताओं पर निगरानी अभी से बढ़ा दी गई है। मंगलवार को ही थानावार सपाजनों की सूची दे दी गई। इन पर निगरानी रखने के साथ ही जरूरत पर नजर बंद करने का भी आदेश दिया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लंका में बाधा आ चुकी है।
एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरीडोर बने, आमजन को असुविधा न हो
वाराणसी यातायात पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश और एसपीजी के अधिकारियों ने पीएम कार्यक्रम की ड्यूटी में लगे अफसरों के साथ बैठक की। करीब दो घंटे चली बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर प्वाइंटवार ड्यूटी पर चर्चा हुई। संबंधित पुलिस अधिकारी से वहां के बारे में जानकारी ली गई। पुलिस अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को भी इसकी जानकारी दी। अलर्ट रहने के लिए कहा। उधर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पीएम दौरे के समय आमजन को बेवजह परेशानी न उठानी पड़े। एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बने। आम लोगों को कम से कम असुविधा हो।
एसपीजी ने दूसरे दिन भी परखी सुरक्षा
एसपीजी ने दूसरे दिन भी कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा परखी। बीएचयू में कार्यक्रम स्थल पर बन रहे जर्मन हैंगर व अन्य तैयारियों के दौरान किसी भी बाहरी के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया था। मजदूरों को भी भीतर ही रहने की अनुमति थी। पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थलों को एसपीजी 24 घंटे पहले अपने कब्जे में ले लेगी। आईआईटी बीएचयू में कार्यक्रम स्थल, एमसीएच विंग और रुद्राक्ष सेंटर बुधवार से एसपीजी के कब्जे में हो जाएंगे। केवल प्रमुख अधिकारी ही प्रवेश कर सकेंगे।