इंदौर में कोरोना के 887 नए मामले, इतने की मृत्यु
इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 887 नए मामले सामने के अलावा 4 उपचाररत संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सैत्या ने बताया कि गुरुवार को 6045 सैंपल की जांच में 14.67 प्रतिशत व्यक्ति संक्रमित पाए गए। 326 उपचाररत संक्रमितों को स्वस्थ करार दिये जाने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6921 तक पहुंच गयी है।
उधर जिले में अब तक जांचे गए कुल 9,74,429 सैंपल में 76,680 संक्रमित पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 68,770 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान कुल 989 संक्रमित दम तोड़ चुके है। जिले की कुल औसत संक्रमण दर 7.86 फीसदी, स्वस्थ होने वालों की दर (रिकवरी रेट) 89.68 प्रतिशत और मृत्यु दर (डेथ रेट) 1.28 फीसद दर्ज की गई है। जिले में तेजी से बढ़ते एक्टिव केस चिंता का विषय बने हुए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा मामले इंदौर जिले में ही प्रकाश में आए हैं।