मराठवाड़ा में कोरोना के 8649 नये मामले, 159 लोगों की मौत
औरंगाबाद महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 8649 नये मामले सामने आये और 159 मरीजों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा , जहां संक्रमण के 1497 नये मामले सामने आये और 44 व्यक्तियों की मौत हो गयी। इसके बाद लातूर में 1400 नये मामले दर्ज किए गये और 27 व्यक्ति की मौत हुई जबकि नांदेड़ में 850 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 26 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। परभणी में 840 नये मामले सामने आये और 22 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार उस्मानाबाद में 810 नये मामले और 20 लोगों की मौत , जालना में 984 नये मामले और 12 मरीजों की मौत हुई वहीं बीड में 1195 नये मामले और चार लोगों की मौत जबकि हिंगोली में 323 मामले दर्ज किये गये तथा चार संक्रमितों की मौत हो गयी।