बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 846 नए मामले मिले
पटना। बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 846 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी पटना में सबसे अधिक मरीज मिले हैं। यहां कोरोना के नए मरीजों की संख्या 203 है। वहीं राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 7882 है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के अररिया में कोरोना के 75, भागलपुर में 31, गया में 24, जहानाबाद में 27, मुजफ्फरपुर में 35, नालंदा में 51, नवादा में 25, पूर्णिया में 46, सहरसा में 76 और औरंगाबाद में 18 नए मरीज मिले हैं। जबकि अरवल में 6, भोजपुर में 9, बक्सर में 8 और दरभंगा में कोरोना के 5 मरीज मिले हैं।