हिमाचल में 81 फीसदी मरीजों ने कोरोना को हराया, 13 हजार से अधिक हुए ठीक
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमितों के सैकड़ों मामले दर्ज किए जा रहे हैं। गत एक माह से संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है तथा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16,778 पहुंच गया है। कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों के बीच राहत की बात यह है कि प्रतिदिन सैकड़ों कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 13,583 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 48 घंटों में 687 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 81 फीसदी हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों में पहली बार रिकवरी रेट इस स्तर पर पहुंची है। बीते एक माह में रिकवरी रेट में 25 फीसदी का उछाल आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना के 2,943 सक्रिय मरीज शेष हैं। जबकि 233 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
जिंदल ने बताया कि सिरमौर जिला की रिकवरी दर सबसे बेहतर हैं। सिरमौर में 1952 संक्रमितों में से 1768 ठीक हो चुके हैं और यहां रिकवरी रेट 90.57 फीसदी है। किन्नौर जिला में रिकवरी रेट 88 फीसदीउ है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित सोलन जिले में भी कोरोना मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं और रिकवरी रेट रिकवरी रेट 84.19 फीसदी हो गई है। ऊना जिले में कोरोना की रिकवरी दर 83 फीसदी, कांगड़ा में 78.13 फीसदी, शिमला में 72.52 फीसदी, और मंडी में 69.20 फीसदी है। बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में संक्रमितों की संख्या एक हजार से कम है। चंबा जिला में रिकवरी रेट 85.63 फीसदी, हमीरपुर में 81.71 फीसदी, बिलासपुर में 77 फीसदी, लाहौल-स्पीति में 69.88 फीसदी और कुल्लू में 56.58 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोलन जिला में सर्वाधिक 3265 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। कांगड़ा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2529, मंडी में 2 हजार, सिरमौर में 1952, शिमला में 1553, उना में 1391, हमीरपुर में 993, बिलासपुर में 962, चंबा में 943, कुल्लू में 803, किन्नौर में 207 और लाहौल-स्पीति में 180 हैं।