कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में तोहफे की उम्मीद, DA में फिर होगा इजाफा! 

त्योहारी सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की ओर से तोहफा मिल सकता है। दरअसल, केंद्र सरकार महंगाई भत्ते (डीए) में एक बार फिर से इजाफा कर सकती है। ये अनुमान इसलिए लग रहा है क्योंकि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों में सुधार हुआ है। वहीं, सरकार ने भी अब तक साल 2021 की दूसरी छमाही के महंगाई भत्ते (डीए) को लेकर कोई स्पष्टीकरण या बयान नहीं दिया है।

ऐसे होता है कैल्कुलेशन: आपको यहां बता दें कि छमाही आधार पर दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (डीए) का कैल्कुलेशन ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर किया जाता है। श्रम और रोजगार मंत्रालय के मुताबिक जून, 2021 के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में 1.1 अंक की वृद्धि हुई है। यह 121.7 अंक पर पहुंच गया है।

जून तक की तस्वीर है साफ: बीते जुलाई महीने में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (डीए) में 11 फीसदी का इजाफे का ऐलान किया था। दरअसल, कोविड-19 महामारी से उत्‍पन्‍न हुई अप्रत्‍याशित स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (डीए) की तीन अतिरिक्त किस्तों (4,4 और 3 फीसदी) को रोक दी गई थी। इस दौरान कर्मचारियों को 17 फीसदी की दर से भत्ता दिया जा रहा था। हालांकि,  अब कर्मचारियों को 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (डीए) मिल रहा है।

जुलाई की छमाही का इंतजार: केंद्रीय कर्मचारियों को साल में दो बार छमाही आधार पर महंगाई भत्ता (डीए) दिया जाता है। जून 2021 तक के महंगाई भत्ते की तस्वीर साफ है लेकिन साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर के बीच के डीए का ऐलान सितंबर या अक्टूबर तक होने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि दूसरी छमाही में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button