रेलवे को पार्सल विशेष ट्रेनों से 75.55 करोड़ रूपये राजस्व
अहमदाबाद, पश्चिम रेलवे ने अपनी 798 पार्सल विशेष ट्रेनों के माध्यम से परिवहन किया है। इस परिवहन के माध्यम से उत्पन्न राजस्व लगभग 75.55 करोड़ रुपये रहा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से गुरुवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार 23 मार्च से चार जनवरी तक 2.19 लाख टन से अधिक वजनवाली वस्तुओं को पश्चिम रेलवे द्वारा अपनी 798 पार्सल विशेष ट्रेनों के माध्यम से परिवहन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से कृषि उत्पाद, दवाएं, मछली, दूध आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़े-बुलंदशहर में पुलिस को मिली सफलता, 20 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
इस परिवहन के माध्यम से उत्पन्न राजस्व, लगभग 75.55 करोड़ रु. रहा है। इस अवधि के दौरान पश्चिम रेलवे द्वारा वैगनों की 100 प्रतिशत उपयोगिता के साथ 146 दूध विशेष ट्रेनों को लगभग 1.08 लाख टन के लदान के साथ चलाई गई।
इसी तरह विभिन्न आवश्यक वस्तुओं के परिवहन लिए 66 हजार टन से अधिक लोड के साथ 553 कोविड-19 विशेष पार्सल ट्रेनें भी चलाई गईं। इसके अतिरिक्त, 100 प्रतिशत उपयोगिता के साथ लगभग 39 हजार टन के 87 इंडेटेड रेक भी चलाए गए तथा 12 किसान रेल ट्रेनें 3200 टन लोड के साथ चलाई गई।
पश्चिम रेलवे ने 22 मार्च से चार जनवरी तक की अवधि के दौरान 59.40 मिलियन टन की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए कुल 26,954 मालगाड़ियों का उपयोग किया गया और 54,913 मालगाड़ियों को अन्य ज़ोनल रेलवे के साथ इंटरचेंज किया गया। बांद्रा टर्मिनस से जम्मू तवी तक के लिए पांच जनवरी को एक पार्सल विशेष ट्रेन रवाना हुई।