अवैध रेत परिवहन की जाँच के लिये ग्वालियर जिले में 7 नाके स्थापित

ग्वालियर,  मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में अवैध रेत परिवहन की जाँच के लिए 7 नाके स्थापित किए गए हैं।


जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में अवैध रेत परिवहन की रोकथाम और निगरानी के लिये जिले में बिजौली,

उटीला,

पुरानी छावनी,

नयागाँव,

डबरा और भितरवार में जाँच नाके स्थापित कर अधिकारियों के दल को तैनात किया है।

ये भी पढ़े –लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बरेली दौरा आज, समाजवादी मंडलीय शिविर में लेंगे हिस्सा

इन नाकों पर रेत परिवहन की 24 घंटे निगरानी की जायेगी। इन नाकों पर पटवारी और संबंधित थाना क्षेत्र का पुलिस बल लगाया जाएगा।

जाँच के दौरान अवैध परिवहन पाए जाने पर संबंधित वाहन को पुलिस बल की सहायता से नजदीकी थाने में सुरक्षित रखा जायेगा और प्रतिवेदन खनिज शाखा को प्रस्तुत किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button