रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार
रतलाम, मध्यप्रदेश के रतलाम के एक निजी अस्पताल में रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में लिप्त एक महिला सहित 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 25 अप्रैल की रात यहाँ अस्सी फीट रोड स्थित जीवांश हास्पिटल में कार्यरत उत्सव नायक को रेमडेसिविर का इंजेक्शन तीस हजार रूपये में बेचते हुए गिरफ्तार किया था। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जीवांश हास्पिटल के कर्मचारी यशपाल राठौर सहित मंदसौर निवासी प्रणव जोशी को कल गिरफ्तार किया गया है। यशपाल रेमडेसिविर इंजेक्शन 25 हजार रूपये में प्रणव से खरीदता था और उसे तीस हजार रूपये में बेचता था।
इस मामले में प्रणव जोशी से मिली जानकारी पर जिला चिकित्सालय मे ओपीडी में पर्ची काटने वाले ग्राम सेजावता निवासी गोपाल मालवीय को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं। इस संबंध में रोहित प्रजापत, पंकज प्रजापत और रीना प्रजापत को भी गिरफ्तार किया गया है। पंकज के घर से पुलिस ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन के 4 खाली (बोतल), सेफ्टीसोने इंजेक्शन के 8 खाली वायल और 10 भरे वायल और अन्य कुछ सामान जप्त किए हैं।