दिल्ली में एक दिन में 62 फीसदी प्रदूषण हुआ कम, ये है वजह…
देश की राजधानी दिल्ली में 4 नवंबर से लागू ऑड-ईवन स्कीम का असर दिखाई देना शुरू हो गया और प्रदूषण के स्तर में काफी कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से पता चलता है कि सोमवार से लागू हुई ऑड-ईवन स्कीम से 8 घंटे में ही दिल्ली के प्रदूषण के 82 फीसदी की कमी आई है।
सोमवार सुबह से ही पीएम 2.5 का स्तर गिरना शुरू हो गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स 575 सुबह 8 बजे से सिर्फ एक घंटे में ही 454 कम हो गया और यह गिरावट लगातार जारी रही। AQI घटकर शाम 7 बजे 103.6 पर आ गया। इस तरह पूरे दिन में प्रदूषण के स्तर में 62 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई।
दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक ऑड-ईवन स्कीम के तहत अगले दो सप्ताह 4-15 नवंबर तक हर दिन लगभग 12 लाख पंजीकृत वाहन सड़कों पर उतरेंगे। आम आदमी पार्टी सरकार ने 2016 के बाद से तीसरी बार ऑड-ईवन स्कीम लागू की है।
हालांकि, आस-पास के राज्यों में पराली जलने की वजह से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खराब हुई है।अगर उत्तर पश्चिमी हवा में नमी और हवा की गति धीमी हो जाती है, तो दिल्ली में कभी भी फिर ऐसे ही हालात हो सकते हैं