मुंबई में एक नवम्बर से 610 और दैनिक स्पेशल उपनगरीय ट्रेन दौड़ेंगी : पीयूष गोयल
नई दिल्ली। रेलवे ने कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और त्योहारों के दौरान भीड़ भाड़ से बचने के लिए 01 नवम्बर से मुंबई में 610 और दैनिक स्पेशल उपनगरीय ट्रेन सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि रेलवे 01 नवम्बर से मुंबई में 610 और दैनिक विशेष उपनगरीय सेवाओं को शुरू करेगा। इसके साथ ही दैनिक स्पेशल उपनगरीय ट्रेनों की कुल संख्या 2020 तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक सुरक्षा को बनाए रखने, भीड़भाड़ से बचने और यात्री सुविधा बढ़ाने में मदद मिलेगी।
रेलवे के अनुसार, वर्तमान में पश्चिम रेलवे 704 और मध्य रेलवे 706 सहित कुल 1410 दैनिक स्पेशल उपनगरीय ट्रेन मुंबई में चला रहा है। अब एक नवम्बर से यह आंकड़ा बढ़कर 2020 तक पहुंच जाएगा। इससे पहले रेलवे ने 21 अक्टूबर से निश्चित समय के दौरान उपनगरीय ट्रेनों में महिला यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी थी।