यूपी विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले 20 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, 600 का हुआ था टेस्ट
उत्तर प्रदेश सरकार को एक बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश में मानसून सत्र शुरू होने वाला है लेकिन इससे पहले ही 20 विधायक कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। सत्र शुरू होने से पहले ही लगभग 600 कर्मचारियों का टेस्ट किया गया है। इस टेस्ट में 20 विधानसभा के कर्मचारी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें सुरक्षा गार्ड भी शामिल है।
बता दें कि इस बार का विधानसभा सत्र 3 दिन का चलने वाला है। जिसके लिए पूरी तैयारियां भी की जा रही है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के अनुसार कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लेकर वे सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं। विधानसभा के स्पीकर आज विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। इसके बाद 19 अगस्त को सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। स्पीकर कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एहतियात को लेकर वे सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं।