नगालैंड में कोरोना के 59 नये मामले, कुल 5730
कोहिमा। नगालैंड में प्रतिदिन काफी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में गुरुवार को 59 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। कुल 716 लोगों की जांच की गई। संक्रमितों की कुल संख्या 5730 हो गई है। अब तक 4598 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। रविवार को 89 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि, 1088 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं 11 मरीजों की अब तक मौत हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एसपी फोम ने गुरुवार की शाम को ट्वीट कर 59 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि की है। जिसमें से 46 मरीज डिमापुर में, 08 मरीज कोहिमा में, 04 मरीज जुन्होबोटो और 01 मरीज मोन जिले में पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के कांटेक्ट में आने वाले लोगों का पता लगाया गया है। वहीं प्राथमिकी कंटेक्ट में आने वाले लोगों को एकांतवास में रखा गया है।