अब केजरीवाल ने दिल्ली के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया, चुनावों से पहले ताबड़तोड़ फैसले

दिल्ली में काम कर रहे 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को अब बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा | दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा भी कर दी है | सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली में न्यूनतम वेतन बढ़ाने के पक्ष में फैसला सुनाने के बाद सीएम केजरीवाल ने ये घोषणा की है | इस फैसले के बाद अब दिल्ली में कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि का रास्ता साफ हो गया है |

सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब दिल्ली में अनस्किल (अकुशल) कैटेगरी में मजदूरों को 14,842 रुपये प्रति महीने यानी रोजाना 571 रुपये की मजदूरी देनी होगी | सेमी स्किल कैटेगरी में 16,341 रुपये प्रति महीने (629 रुपये रोजाना) की मजदूरी मिलेगी |

स्किल कैटेगरी में मजदूरों को 17,991 रुपये प्रति महीने (692 रुपये हर रोज) देने होंगे | ऑफिस में और सुपरवाइजरी स्टाफ के रुप में काम करने वालों के न्यूनतम वेतन में भी इजाफा किया गया है | दसवीं से कम पढ़े लिखे लोगों को 16341 रुपये हर महीने मिलेंगे | दसवीं पास लेकिन स्नातक से कम पढ़ाई करने वालों को 17991 और स्नातक को 19572 रुपये का वेतन मिलेगा |

Related Articles

Back to top button