कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत के 548 जिले पूरी तरह से लॉकडाउन
भारत में कोरोना वायरस फैलता जा रहा है। अब तक भारत में 434 कोरोना वायरस संक्रमित मामले मौजूद है। कोरोना वायरस से भारत में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वही अब तक 34 लोगों को ठीक भी किया जा चुका है। ऐसे में केंद्र सरकार ने देश के 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन करने का ऐलान कर दिया है।
बता दे इस सरकार ने जिन 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान किया है उसमें 548 जिले शामिल है। इन 548 जिलों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इन जिलों में सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू की गई है। वही तीन राज्य ऐसे हैं जिनमें सिर्फ कुछ जिलों में ही लॉकडाउन किया गया है। इन तीन राज्यों में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और ओडिशा शामिल है।
कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन है। लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा, बरेली, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, पीलीभीत और मुरादाबाद जिलों को 25 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है।