गुरुवार को नोएडा में एक कोरोनावायरस मामला दर्ज हुआ, नोएडा में अब मात्र 50 एक्टिव केस
उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुरुआत में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामले सामने आ रहे थे। वहीं अब नोएडा वासियों के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार के दिन नोएडा से कोरोना संक्रमित सिर्फ एक मामला ही सामने आया है। वहीं इससे पहले नोएडा उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ था। हालांकि अब उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोनावायरस हॉटस्पॉट क्षेत्र आगरा बन चुका है। जहां कोरोनावायरस की तेजी से मामले सामने आ रहे हैं।
आपको बता दे कि नोएडा में अब कोरोनावायरस संक्रमित एक्टिव मामले मात्र 50 ही रह गए हैं। बता दें कि गुरुवार के दिन 112 लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट किया गया। जिसमें से सिर्फ एक 27 साल की महिला कोरोनावायरस संक्रमित पाई गई है। पहले नोएडा में लगातार कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे थे। नोएडा में ऐसे हालात बन चुके थे कि खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जायजा लेने नोएडा आना पड़ा था।
नोएडा में अब तक कुल 138 कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमें से 88 लोग अब तक ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इस तरह अब नोएडा में कोरोना के कुल 50 एक्टिव मामले बचे हैं।