कोरोना वायरस से भारत में हुई पांचवी मौत, भारत में अब तक 200 लोग संक्रमित
भारत में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक भारत में 200 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वही भारत में कोरोना वायरस से पांचवी मौत हो चुकी। राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित आज पहली मौत हुई है। संक्रमित व्यक्ति इटली का रहने वाला था जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। हालांकि कुछ दिन पहले उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। मगर किडनी और लंग इन्फेक्शन काफी ज्यादा हो चुका था और आज उसने दम तोड़ दिया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के चार नए केस आए हैं। इससे देशभर में मरीजों की संख्या 200 हो गई है। अभी तक लखनऊ के केजीएमयू में 9 मरीजों का इलाज चल रहा है। बता दें कि देशभर में रविवार को जनता कर्फ्यू लगने वाला है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात 8:00 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहां की कोरोनावायरस पूरी दुनिया भर में फैल रहा है इससे बचने के लिए लोगों को जरूरी प्रिकॉशंस लेने चाहिए। इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार के दिन जनता कर्फ्यू लगने की बात भी कही। पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि सुबह 7:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक रविवार के दिन सभी अपने-अपने घरों में रहे।