मेरठ में फिर पॉजिटिव मिले कोरोना के 5 केस, 55 पहुंचा आंकड़ा, 887 क्वॉरेंटाइन
मेरठ। कोरोना के खिलाफ जारी देश की जंग में जहां जिले में लगातार मिल रहे नए केस स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए रोज नई चुनौती खड़ी कर रहे हैं। वहीं, इस जंग में सोल्जर की भूमिका निभा रहे स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार कोरोना को मात देने में जुटे हैं। रविवार को जहां जिले में कोरोना के पांच नए पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद पूरे जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 55 पर पहुंच गया है।। वहीं राहत भरी खबर यह है कि क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती 40 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को इन सभी 40 मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।
सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया कि रविवार को कुल 150 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से पांच व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से तीन व्यक्ति शास्त्री नगर सेक्टर 13 के हैं। जो पिछले पॉजिटिव केस के संपर्क में आए मरीज हैं। वहीं एक पॉजिटिव केस खरखौदा और एक रोहटा का है। खास बात यह है कि इनमें से दो जमाती और बाकी तीन जमातियों के संपर्क में आए व्यक्ति हैं। इसी के साथ जिले में फिलहाल 887 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा गया है। मगर राहत भरी खबर यह है कि क्वॉरेंटाइन किये गए 40 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिन्हें सोमवार को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा सकता है।