ग्वालियर में एक साथ मिले पांच कोरोना पॉजिटिव, शहर में हड़कंप, मोहल्ले के सभी रास्ते किए सील
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 270 हो गई है। साथ ही 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी कड़ी में मंगलवार को ग्वालियर में एक साथ पांच पॉजिटिव केस सामने आए। जिनमें एक मरीज श्योपुर है। एक साथ शहर में पांच मरीज मिलने से हड़कंप मच गया और आनन फानन में प्रशासन ने तुंरत ही मोहल्ले को सील करवाया। साथ ही और अधिक सख्ती से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
ग्वालियर में यह मिले पॉजिटिव मंगलवार को ग्वालियर में पांच कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज सामने आए। जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष है। इन पांच में से एक श्योपुर के बंजारा डैम हसनपुर हवेली निवासी रशीद खान उम्र 53 साल है। जबकि चार लोगों में से एक नाका चंद्रबनी निवासी 18 साल, दूसरी सत्यदेव नगर आमखो महिला 20 साल। जबकि तीसरी ढोलीबुआ का पुल महिला 50 साल और चौथी न्यू विजय नगर आमखो महिला 33 साल बताई गई है।