संसद सत्र शुरू होने से पहले ही 5 सांसद निकले कोरोनावायरस पॉजिटिव
सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। जिस से पहले सभी सांसदों का कोरोनावायरस टेस्ट करवाया जा रहा है। ऐसे में खबर है कि 5 लोकसभा सांसद कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि सभी सांसदों का कोरोनावायरस टेस्ट करवाया जा रहा है जिसमें से पांच लोकसभा के सदस्य कोरोनावायरस पॉजिटिव आ गए हैं। जिन्हें अब गाइडलाइंस का पालन करते हुए क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।
इस बार मानसून सत्र पहले जैसा नहीं होगा। कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए इस बार शून्य काल की अवधि कम कर दी गई है। जिसके जवाब भी लिखित में दिए जाएंगे। ऐसे में संसद का सत्र तो शुरू किया जा रहा है लेकिन कोरोनावायरस को देखते हुए सारी सावधानी भी बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि इस बार 4 घंटे की लोकसभा बैठक होगी जो कि कोरोनावायरस के मद्देनजर फैसला लिया गया है।