चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ने क्रॉसिंग से गुजर रहे ट्रक और अन्य गाड़ियों को मारी टक्कर, 5 की मौत

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) पर गुरुवार सुबह गेटमैन की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया. चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस (Chandigarh-Lucknow Express) के क्रॉसिंग पर पहुंचने तक गेट बंद नहीं हो सका, जिसकी वजह से तेज रफ्तार ट्रेन ने क्रॉसिंग से गुजर रहे ट्रक, डीसीएम, ट्रेलर और दो बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ घायल हैं. घटना के बाद ट्रेन भी पलटते-पलटते बची.

थाना कटरा के हुलासनगरा पर तैनात गेटमैन जितेंद्र यादव को सुबह पांच बजकर छह मिनट पर सूचना मिली कि तीन मिनट बाद वहां से चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस गुजरेगी. उस समय क्रॉसिंग से वाहन गुजर रहे थे. अपने तय समय पर ट्रेन वहां पहुंच गई, लेकिन आरोप है कि जितेंद्र गेट बंद नहीं कर सका. ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन क्रॉसिंग से गुजर रहे वाहनों में एक के बाद एक को टक्कर मारते हुए कुछ दूर आगे जाकर रुकी.

अब तक पांच की मौत
घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. आसपास के गांव के लोगों की मदद से वाहनों में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया गया. सीओ तिलहर परमानंद पांडेय ने बताया कि 4 लोगों के शव मिले हैं, जिनकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. दो घायलों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button