शाहीन बाग को “मिनी पाकिस्तान” कहने वाले कपिल मिश्रा पर चुनाव आयोग ने लगाईं रोक !
आम आदमी पार्टी के बागी नेता और अब बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा लगातार विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन पर कपिल मिश्रा ने कई ट्वीट किए और उन ट्वीट में कहा कि किए मिनी पाकिस्तान है। शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान बताने वाले बयान पर कपिल मिश्रा को चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है।
दिल्ली के मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग को मेरी पाकिस्तान कहा था साथ ही उन्होंने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला बता दिया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा को नोटिस भेजा। नोटिस में चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा से अपने बयानों को लेकर जवाब मांगा। इसके बाद कपिल मिश्रा ने चुनाव आयोग को जवाब भी भेजा। इसके बाद भी कपिल मिश्रा शाहीन बाग पर टिप्पणी करते हुए नजर आए। जिसके बाद चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा पर एक्शन लेते हुए उन्हें 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है।