देश में 24 घंटे में आए 45,352 नए मामले, 366 की हुई मौत, केरल की स्थिति अब भी खराब
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 45,352 नए मामले पाए गए और 366 की मौत हो गई. वहीं 34, 791 लोग डिस्चार्ज किए गए. नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल मामले 3,29,03,289 हो गए हैं. वहीं देश में फिलहाल 3,99,778 एक्टिव केस, 3,20,63,616 लोग डिस्चार्ज हुए और 4,39,895 की मौत हो गई. नए मामले पाए जाने के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या में 10,195 की वृद्धि हुई. वहीं टीकाकरण की बात करें तो 2 सितंबर को 74,84,333 टीकों की खुराक लगी. अब तक देश में 67,09,59,968 खुराक दी जा चुकी है.
शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि देशभर में विद्यालयों में करीब 80 प्रतिशत शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों ने कोविड -19 रोधी टीके की कम से कम पहली खुराक ले ली है.मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘देशभर में विद्यालयों को खोलने में जो विभिन्न कारक भूमिका निभायेंगे उनमें एक शिक्षकों का टीकाकरण भी होगा. मंत्रालय राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस विषय पर गहनता से काम कर रहा है.’ अधिकारी ने कहा, ‘राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रांरभिक जानकारी बहुत सकारात्मक है एवं हमने देखा है कि ज्यादातर राज्यों में करीब 80 प्रतिशत शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों ने कोविड-19 रोधी टीकों की पहली या दोनों खुराक ले ली है.’
केरल में कोविड-19 के 32,097 नये मामले, 188 मरीजों की मौत
केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 32,097 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,22,133 हो गयी जबकि 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,149 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,74,307 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 18.41 प्रतिशत हो गयी है. राज्य में अब तक 3,19,01,842 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है.केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 21,634 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 38,60,248 हो गयी. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,40,186 हो गयी है. विज्ञप्ति के मुताबिक त्रिशूर जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 4,334 नये मरीज सामने आए. इसके बाद एर्णाकुलम में 3,768, कोझिकोड में 3,531, पलक्कड़ में 2,998, कोल्लम में 2,908, मलप्पुरम में 2,664, तिरुवनंतपुरम में 2,440, कोट्टयम में 2,121, अलाप्पुझा में 1,709, कन्नूर में 1,626, पथानमथिट्टा में 1,267, इदुक्की में 1,164 और वायनाड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,012 नये मामले सामने आए. केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 5,68,087 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 33,282 लोग अस्पतालों में हैं.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 46 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 46 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में गुरुवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,04,528 हो गई है. राज्य में गुरुवार को 19 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 33 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई.राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि संक्रमण के 46 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से चार, दुर्ग से दो, राजनांदगांव से एक, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से तीन, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से सात, कोरबा से दो, जांजगीर चांपा से एक, मुंगेली से एक, कोरिया से चार, बलरामपुर से एक, बस्तर से चार, दंतेवाड़ा से चार, सुकमा से आठ, बीजापुर से एक और अन्य राज्य से एक मामला शामिल है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,04,528 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,90,588 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 385 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,555 लोगों की मौत हुई है.राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,877 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,342 नए मामले आए, 55 मौतें हुईं
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 4,342 नए मामले सामने आए और 55 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4,755 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुणे क्षेत्र में सबसे अधिक 17 लोगों की मौत हुई है. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 64,73,674 हो गए, जबकि मरने वालों की संख्या 1,37,551 हो गई.
राज्य में अब तक ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 62,81,985 हो गई. महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 50,607 रह गई है. महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर 97.04 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है.
धुले, नंदुरबार, वर्धा और भंडारा जिलों के ग्रामीण हिस्सों और परभणी, भिवंडी, धुले और मालेगांव के नगर निगम क्षेत्रों में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया. अहमदनगर जिले में सबसे अधिक 833 नए मामले आए, इसके बाद पुणे के ग्रामीण क्षेत्र में 539 मामले आए. मुंबई शहर में 440 नए मामले आए और तीन मौतें हुईं.
कोविड-19 : भारत आने वाले सात देशों के यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य
कोविड-19 के नये स्वरूपों के डर के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और चीन सहित सात देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच को अनिवार्य कर दिया गया है. केन्द्र की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गयी.
सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा कि सार्स-कोव-2 वायरस में हो रहे नये-नये म्यूटेशन की रिपोर्ट के अलावा वैश्विक स्तर पर वैरिएंट ऑफ कंसर्न (वीओसी) और वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (वीओआई) की बढ़ती संख्या पर विचार करते हुए सात देशों को उन देशों की सूची में शामिल किया गया है, जहां से आने वाले यात्रियों को भारतीय हवाई अड्डों पर उतरने के समय एक और आरटी-पीसीआर जांच करवानी होगी. इसके अलावा उन्हें भारत के लिए उड़ान भरने से पहले भी आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी. ये सात देश दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे हैं.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,240 नए मामले, 22 और मरीजों की मौत
कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,240 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 29.52 लाख हो गए. इसके साथ ही महामारी से 22 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 37,361 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक 28,96,079 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी 18,378 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के अनुसार, आज 1,65,386 नमूनों की जांच की गई.
अब तक कुल 4.38 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है. बुलेटिन में बताया गया कि गुरुवार को 2,47,409 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका दिया गया. कर्नाटक में अब तक टीके की 4.39 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
गोवा में कोविड-19 के 96 नये मामले, आंध्र में 10 मरीजों की मौत
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,378 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,16,680 हो गई है. वहीं, महामारी से 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 13,877 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,139 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 19,88,101 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,702 हो गई है. राज्य में पिछले आठ दिनों में संक्रमण की दर घटकर 7.55 प्रतिशत हो गयी है.
उधर आंध्र प्रदेश में संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 98.60 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 0.69 प्रतिशत हो गयी है. प्रकाशम जिले में साप्ताहिक संक्रमण दर में 0.51 प्रतिशत, कृष्णा में 0.27 प्रतिशत, विजयनगरम में 0.18 प्रतिशत और एसपीएस नेल्लोर में 0.04 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान बुरी तरह प्रभावित पूर्वी गोदावरी जिले में संक्रमण की साप्ताहिक दर में 1.48 प्रतिशत की कमी आई है.
नगालैंड शिक्षा विभाग ने कक्षा नौ और 10 के लिए स्कूल खोलने पर सहमति जताई
नगालैंड का स्कूली शिक्षा विभाग ‘ऑफलाइन’ पठन-पाठन के वास्ते कक्षा नौ और 10 के लिए स्कूल खोलना चाहता है लेकिन इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री नेफियू रियो की अध्यक्षता वाली कोविड-19 उच्च स्तरीय समिति (एचपीसी) लेगी. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद 29 अप्रैल से राज्य के शैक्षणिक संस्थान बंद थे और ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं चल रही थीं. उच्चतर माध्यमिक और कॉलेज के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं 26 जुलाई से बहाल की गई थीं.
स्कूली शिक्षा के प्रधान निदेशक शानवास सी. ने कहा, “शिक्षा विभाग का विचार है कि कक्षा नौ और 10 की कक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से संचालित की जाएं लेकिन स्कूलों को खोलने के बारे में निर्णय उच्च स्तरीय समिति को लेना है.”
उन्होंने कहा कि अगर एचपीसी विभाग के विचार मांगेगा तो चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने का सुझाव दिया जाएगा. कोविड-19 की दर कम होने के कारण कक्षा नौ और 10 के लिए स्कूल खोलने से शुरुआत की जा सकती है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए
दिल्ली में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया जबकि संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली में दूसरी लहर शुरू होने के बाद 21वीं बार एक दिन में कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है.
इससे पहले, 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त और 24 अगस्त, 26 अगस्त, अगस्त 27, 28 अगस्त और 29 अगस्त और एक सितंबर को भी संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था. दिल्ली में कोविड-19 मृतकों की कुल संख्या मंगलवार को 25,082 थी, जो अब भी उतनी ही है. अप्रैल-मई में दिल्ली में दूसरी लहर आई थी. गुरुवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले 42,669 आरटी-पीसीआर और 17,814 रैपिड एंटीजन सहित कुल 60,483 जांच की गईं.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या सबसे कम
राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 81 रह गई है और राज्य में पिछले एक महीने में इस संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है . मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी दी . प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार राजस्थान पूरे देश में कोरोना के सबसे कम उपाचाराधीन संक्रमित वाला राज्य बन गया है.
गहलोत ने गुरुवार को ट्वीट किया,’ सिर्फ 81 उपचाराधीन मरीजों के साथ राजस्थान पूरे देश में सबसे कम एक्टिव केस वाला राज्य बन गया है. यह बेहद खुशी की बात है कि पिछले एक महीने में राज्य में कोरोना से कोई भी मृत्यु नहीं हुई है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ लेकिन जरा सी लापरवाही होने पर कोविड पुन: बढ़ सकता है. इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल यानी मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन बेहद जरूरी है.’ गहलोत के अनुसार राज्य में अभी तक 1.10 करोड़ लोगों को दोनों खुराक सहित कुल 4.55 करोड़ से अधिक टीके लगाई जा चुकी हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे समय पर अपनी खुराक जरूर लगवाएं. उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 954100 रही और राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक कुल 8954 लोगों की मौत हो चुकी है.