टूट जाएगी शिवसेना, बीजेपी के सांसद का चौंकाने वाला दावा
महाराष्ट्र चुनाव के बाद से ही बीजेपी और शिवसेना में मुख्यमंत्री पद को लेकर लगातार खींचातानी चल रही है | इस बीच बीजेपी के सांसद संजय ककाड़े ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित करीब 45 विधायक बीजेपी के साथ हाथ मिला कर सरकार बनाने के इच्छुक हैं |
उन्होंने कहा ‘‘शिवसेना के 56 में से 45 विधायकों ने बीजेपी के साथ हाथ मिला कर सरकार बनाने की अपनी इच्छा जाहिर की है | वे हमें फोन कर कह रहे हैं कि उन्हें सरकार में शामिल कर लें |’’ ककाड़े ने यह भी कहा कि शिवसेना के विधायक कह रहे हैं कि चाहे जो भी किया जाए, ‘‘लेकिन हम बीजेपी के साथ सरकार का हिस्सा बनना चाहते हैं |’’ ककाड़े ने बताया कि 45 विधायकों की राय है कि सरकार बनाने के लिए बीजेपी और शिवसेना को हाथ मिला लेना चाहिए |
ककाड़े ने ऐसे समय में शिवसेना विधायकों को लेकर दावा किया है जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अगली सरकार का गठन बीजेपी के नेतृत्व में ही होगा| उन्होंने यह भी कहा है कि पूरे पांच साल के लिए मैं मुख्यमंत्री बनूंगा |
देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा, ”लोकसभा चुनाव से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था |”