24 घंटे में आए 44,658 केस, मृतकों की संख्या हुई 500 से नीचे
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के नए मामलों में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन 40 हजार से अधिक मामले पाए गए हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों से मृतकों की संख्या जो 600 के पार थी, वह आज 500 से नीचे आ गई. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 32 हजार से ज्यादा थी. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 44,658 नए मामले पाए. वहीं 496 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही एक दिन में ठीक होने वालों की संख्या 32, 988 थी. नए मामले पाए जाने के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या में 11,174 केस की वृद्धि हुई. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3,26,031,88 हो गए हैं. देश में पाए गए कुल मामलों 1.03% एक्टिव, 97.63% डिस्चार्ज और 1.3 की मौत हो चुकी है.
वहीं टीकाकरण की बात करें तो भारत के टीकाकरण अभियान (Vaccination In India) के तहत अब तक टीके की 61 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई. गुरुवार को टीके की 79,48,43 खुराक दी गई. इसके बाद वैक्सीनेशन की कुल संख्या 61,22,08,54 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘भारत ने एक मील का पत्थर हासिल कर लिया! लाभार्थी जनसंख्या के 50 प्रतिशत को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. आइये कोरोना से मुकाबला करें. शाबाश भारत.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत से लेकर अब तक 18-44 आयु वर्ग के कुल 23,18,95,731 लोगों को पहली खुराक और 2,33,74,357 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. उधर ICMR के अनुसार देश में अब तक 51,49, 54,309 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 18, 24,931 सैंपल्स की जांच गुरुवार को हुई.
केरल में कोविड-19 के 30,007 नये मामले, 162 मरीजों की मौत
केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 30,007 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 39.13 लाख हो गई जबकि 162 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,134 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.
बयान में कहा गया है कि प्रदेश में आज लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नये मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है. केन्द्र सरकार के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के दौरान देश में सामने आए कोविड-19 के कुल मामलों के 58.4 प्रतिशत मामले केरल से आए हैं. केरल में बुधवार को रिकॉर्ड 31,445 नये मामले सामने आए थे. जो देश में सामने आए कुल 46,164 मामलों का 68.11 प्रतिशत था .
बयान के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 18,997 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 37,11,625 हो गई. राज्य में कोविड-19 उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,81,209 हो गई है.
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,66,397 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 18.03 प्रतिशत हो गई है. केरल में अब तक 3.07 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है.
विज्ञप्ति के मुताबिक एर्णाकुलम में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,872 नये मरीज सामने आए. इसके बाद कोझिकोड में 3,461, त्रिशूर में 3,157, मलप्पुरम में 2,985, कोल्लम में 2,619, पलक्कड़ में 2,261, तिरुवनंतपुरम में 1,996, कोट्टायम में 1,992, कन्नूर में 1,939, अलप्पुझा में 1,741, पठानमथिट्टा में 1,380, वायनाड में 1,161 और इडुक्की में कोरोना वायरस संक्रमण के 900 नये मामले सामने आए हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,87,246 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 27,425 लोग अस्पतालों में हैं.
तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,559 नये मामले, 26 मरीजों की मौत
तमिलनाडु में गुरुवार को कोविड-19 के 1,559 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,07,206 हो गई जबकि 26 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 34,814 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
बुलेटिन के मुताबिक तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,816 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,54,323 हो गई. तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,069 हो गई है. राज्य में अब तक 4.15 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,60,911 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई.
इस बीच, तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रहमण्यम ने सभी जिलाधिकारियों को केरल से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट अथवा टीकाकरण प्रमाण-पत्र की जांच करने का आग्रह किया है. केरल से आने वाले यात्रियों की तमिलनाडु के रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर भी जांच की जा रही है. तमिलनाडु में अब तक 2.95 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है.
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले
पंजाब में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई. एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. राज्य में कोविड-19 से अब तक 16,362 मरीजों की मौत हो चुकी है. नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,00,420 हो गए हैं.
अभी 407 मरीज उपचाराधीन हैं. इस बीच केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ में संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 47 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से और 47 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में गुरुवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,04,329 हो गई है. राज्य में गुरुवार को 29 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 50 लोगों ने गृह पृथक-वास की अवधि पूरी की. राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि आज संक्रमण के 47 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से चार, दुर्ग से पांच, राजनांदगांव से दो, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से एक, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से चार, रायगढ़ से एक, कोरबा से तीन, जांजगीर चांपा से तीन, सरगुजा से एक, कोरिया से एक, जशपुर से सात, बस्तर से दो, दंतेवाड़ा से दो, सुकमा से चार, कांकेर से एक, नारायणपुर से तीन और बीजापुर से एक मामला है.
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,04,329 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 9,90,179 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 595 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,555 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,861 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,108 नए मामले
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,108 नए मामले सामने आए जबकि महामारी से 159 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 64,42,788 हो गए और मृतकों की संख्या 1,36,730 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक 62,52,150 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी 2,93,147 संक्रमित गृह पृथकवास और 2,334 संस्थागत पृथकवास में हैं. इसके अलावा 50,393 मरीज उपचाराधीन हैं.
हिमाचल में कोविड-19 के 269 नये मामले, तीन मरीजों की मौत
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 269 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,12,727 हो गई जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 3,566 तक पहुंच गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कांगड़ा जिले में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई जबकि शिमला में संक्रमण से एक मरीज की जान गई. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 247 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,07,063 हो गई है. हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,077 हो गई है.
कोविड-19 की स्थिति में सुधार के मद्देनजर, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की शुक्रवार को होने वाली बैठक में स्कूलों को पुनः खोलने पर निर्णय लिया जा सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे तथा एक समिति की रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे जिसने अगले महीने से चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को पुनः खोलने का सुझाव दिया है.
केजरीवाल ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था कि दिल्ली सरकार जल्द से जल्द स्कूलों को फिर से खोलना चाहती है लेकिन छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सभी पक्षों पर विचार कर रही है.
कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच अंतराल कम करने पर किया जा रहा विचार : सूत्र
कोरोना वायरस रोधी टीके कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच अंतराल को कम करने पर विचार किया जा रहा है और इसपर टीकाकरण से संबंधित राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) चर्चा करेगा. आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह बात कही.
एनटीएजीआई के कोविड-19 कार्यकारी समूह के अध्यक्ष डॉक्टर एन के अरोड़ा ने हालांकि कहा कि किसी भी कोविड रोधी टीके की खुराकों के अंतराल में बदलाव को लेकर इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है. अरोड़ा ने पूर्व में कहा था कि संबंधित डेटा के आधार पर भारत कोविशील्ड की खुराकों के बीच अंतराल पर पुनर्विचार करेगा और फिर उचित कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने मई में कोविशील्ड की दोनों खुराकों के बीच अंतराल को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया था.