आगरा में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 42 नए मामलों की हुई पुष्टि
पूरे भारत में कोरोनावायरस कहर बरपा रहा है। भारत में 60000 से भी ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मामले हो चुके हैं। यह वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है। वही उत्तर प्रदेश में भी कोरोनावायरस कहर बरपा रहा है। वही ताज नगरी आगरा उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोनावायरस हॉटस्पॉट बना हुआ है। हर दिन यहां कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि सरकार इस घातक वायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। लेकिन जिस तरीके से आगरा में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं वे बेहद चिंताजनक हैं। बता दे कि आगरा में शनिवार के दिन 42 नए कोरोनावायरस संक्रमित मामले देखे गए।
ऐसे में अब आगरा में 42 नई कोरोनावायरस मामले दर्ज होने के बाद आगरा में कुल 743 कोरोनावायरस संक्रमित मामले हो चुके हैं। वही सेंट्रल जेल में भी एक कोरोनावायरस संक्रमित कैदी की मौत हो गई है। जिसके बाद आगरा में 21 लोगों की मौत इस घातक वायरस से हो चुकी है। हालांकि आगरा में 305 लोगों को ठीक भी किया जा चुका है। इस समय आगरा में टोटल एक्टिव कोरोनावायरस के मामले 417 है।
वहीं आगरा का एसएन मेडिकल कॉलेज कोरोनावायरस संक्रमण केंद्र बना हुआ है। बता दें कि एसएन मेडिकल कॉलेज से जुड़े तमाम स्वास्थ्य कर्मी, जूनियर डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, मरीज और तीमारदार तक में कोरोनावायरस फैल चुका है। स्वास्थ्य विभाग व एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से एसएन एपी सेंटर बन चुका है। हालांकि प्रशासन ने आगरा के 44 हॉटस्पॉट केंद्रों पर पूरी नजर बनाई हुई है।