झारखंड में 24 घंटे में मिले 4169 नए मरीज, कोरोना से 97 की मौत
रांची. झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती नजर आ रही है. पिछले कुछ दिनों के मुकाबले आज कोरोना के आंकड़े सकारात्मक परिणाम दिखा रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 4169 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या अब 58806 पर पहुंच गई है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेशभर में 97 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना को हराने वालों की संख्या 6000 से ज्यादा है. राज्य के अलग-अलग जिलों के आंकड़ों पर गौर करें तो 24 घंटों में 6461 लोग ठीक हुए हैं.
राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने के मामले में राजधानी रांची अब भी सबसे ऊपर है. राजधानी में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 779 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान 1103 लोगों ने कोरोना को हराया है. कोरोना महामारी से मौत की बात करें तो रांची में 24 घंटे के दौरान 43 मरीजों की मौत हुई है. रांची में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 19474 है, वहीं अब तक इस बीमारी से कुल 1173 लोगों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कोरोना के अन्य आंकड़ों पर गौर करें तो देश में कोरोना का रिकवरी रेट जहां 82.10 प्रतिशत है, वहीं झारखंड में यह 78.11 फीसदी है. पिछले 7 दिनों के ग्रोथ रेट की बात करें तो देश में जहां कोरोना वृद्धि दर 1.36 फीसदी है, वहीं झारखंड में यह आंकड़ा 1.88 प्रतिशत का है. इसी तरह अगर कोरोना मृत्युदर की बात करें तो देश में जहां यह 1.10 फीसदी है, वहीं झारखंड में 1.34 प्रतिशत.