गाजियाबाद: स्टंट कर रहे 4 छात्र गिरफ्तार
राजनगर एक्सटेंशन की गलियों में एक कार पर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने कॉलेज के चार छात्रों को हिरासत में ले लिया। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस छात्रों की पहचान करने और कानूनी कार्रवाई करने में सक्षम थी। पुलिस अधिकारियों ने स्टंट में शामिल मारुति ब्रेजा कार को भी जब्त कर लिया है।
वायरल फुटेज में चारों छात्र तेज गति से कार चलाते और खिड़कियों से लटककर हंगामा करते नजर आ रहे हैं। जैसे ही कार शहरी जंगल में चक्कर लगा रही थी, तेज़ संगीत बज रहा था। वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने बीस से अधिक सीसीटीवी कैमरों से वीडियो की जांच की और निगरानी डेटा का उपयोग कर छात्रों की पहचान की।
#PoliceCommissionerateGhaziabad
कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस टीम द्वारा राजनगर एक्स0 रोड पर गाड़ी ब्रेजा से खतरनाक तरीके से स्टंट करने वाले अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार~एसीपी नन्दग्राम ।@Uppolice https://t.co/Ykar9jywUK pic.twitter.com/M4C9GF9hOD
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) May 8, 2023
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने कहा, “8 मई को राजनगर एक्सटेंशन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें चार लोग सड़क पर हंगामा करते और स्टंट करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसमें शामिल कार को जब्त कर लिया है।” गिरफ्तार आरोपियों के नाम कौशर रहमान, कृष्णा अंकन, तुषार सिंह और आशुतोष हैं।