बिजनौर: एक एसआई सहित कुल 4 कोरोना पॉजिटिव, कुल 23 लोग हुए Covid-19 संक्रमित
बिजनौर।जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अब तक कोरोना मर्जी पॉजिटिव की संख्या 23 पहुंच चुकी है। जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आज एक एसआई सहित 4 पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इनसे संबंधित सभी क्षेत्रों के 1 किलोमीटर के दायरे को सील कराकर सैनिटाइज की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।
बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के एक एसआई सहित कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जनपद के नहटौर थाना क्षेत्र से 2 लोग व चांदपुर थाना क्षेत्र के दो लोग जांच में संक्रमित पाए गए हैं। बिजनौर डीएम रमाकांत पांडे ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि नहटौर थाना क्षेत्र के एसआई अभी कुछ दिन पहले दो सिपाहियों के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने पर उन्हें लेने के लिए गांव नरगदी गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने सिपाही सहित अपनी कोरोना संबंधित जांच करवाई थी। इसमें एसआई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि दोनों सिपाही नेगेटिव पाए गए हैं।मिले चार लोगों के सभी परिवार के सदस्यों की भी जांच कराई जा रही है। साथ ही 1 किलोमीटर के दायरे को सील करके सैनिटाइज कराए जाने का काम किया जा रहा है। जनपद बिजनौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 23 पहुंच गई है।
रिपोर्ट:-फैसल खान बिजनौर