बिजनौर में चार नए कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले, जिले में कुल 12 लोग हुए संक्रमित
बिजनौर में मिले चार नये पॉजिटिव मामलों के साथ जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या टोटल 12 हो गई है बता दें कि अब जनपद के 12 मामलों में एक महिला भी पॉजिटिव पाई गई है।
दरअसल जहां पूरे देश के साथ साथ बिजनौर में भी लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है। जैसे ही कोरोना पॉज़िटिव रोगियों की सूचना पुलिस तथा प्रशासन को मिली, वैसे ही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन एवं नगर पालिका की टीम मैं खलबली मच गई और पुलिस विभाग के साथ मोके पर पहुंच गयी। बता दें कि नगर के मोहल्ला शाहचन्दन निवासी के कोरोना पॉज़िटिव की सुचना मिलते ही पुलिस ने पॉज़िटिव रोगी के घर के एक किलोमीटर के आने-जाने वाले रास्तों को पूरी तरह सील कर दिया तथा नगर वासियों को हिदायत दी कि वे अपने-अपने घरों से बिल्कुल न निकले, अगर किसी को किसी खाद्यान्न, दवाई या किसी वस्तु की आवश्यकता है, तो 112 नंबर पर या प्रशासन के नंबरों पर जानकारी देकर उसकी आपूर्ति करा सकता है। नगर पालिका प्रशासन के सहयोग से पूरे मोहल्ले व रोगी के घर को सेनिटाइज कराया। वही उसके परिजनों को क्वॉरेंटाइन के लिए ले जाया जा रहा हैं। प्रशासन ने क्षेत्र की जनता से अपने-अपने घरों में रहने और लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करने की अपील की।
रिपोर्ट:- फैसल खान बिजनौर