सोनीपत में सड़कों पर 4 फीट पानी, एंबुलेंस फंसी, प्रशासन के दावे फेल
सोनीपत. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर रात से हो रही बारिश के चलते हरियाणा के सोनीपत जिले में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. बारिश से जिले की सीवर व्यवस्था की पोल खुल गई. सड़कों पर 4 से 5 फुट पानी खड़ा हो गया. शहर के मुख्य चौक चौहारा पर खड़े पानी में तो एम्बुलेंस भी फंस गई और इसे आसपास के लोगो ने धक्का मारकर पानी से बाहर निकाला.
बारिश से सड़कों पर पानी
सोनीपत के मुख्य मार्ग और मुख्य चौक चौराहे तालाब बन गए हैं. एंबुलेंस को भी पानी में फंसा देख आसपास के लोगों ने धक्का मार कर बाहर निकाला और दुकानों में कई फुट पानी भर गया और भारी नुकसान हुआ है. दुकानदार सन्नी और विक्की ने बताया कि दुकानों में कई फुट पानी भरा है. हम पानी निकाल रहे हैं और परेशान हैं.
प्रशासन के दावे बहे
लोगों का कहना है कि अधिकारियों ने जो निकासी के दावे किए थे, उनकी पोल खुल गई है. घरों में पानी घुस रहा है और पानी का कोई समाधान नहीं है. क्योंकि सीवरेज की समय पर सफाई नहीं होती, इसलिए आम जनता परेशान होती है. दुकानों में लाखों रुपए का नुकसान होता है. बता दें कि हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया है.