जम्मू कश्मीर में कोरोनावायरस के 4 मामले बढ़े, अब कश्मीर में कुल 18 संक्रमित
भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भारत में अब तक कुल 677 के सामने आ चुके हैं। वही अब खबर है कि कश्मीर में चार और पॉजिटिव मामले सामने आ गए हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी श्रीनगर जिले के हैं और 2 लोगों ने विदेश की यात्रा की थी और अन्य दो ने जम्मू और कश्मीर के बाहर धार्मिक यात्रा की थी। यह जानकारी जम्मू कश्मीर के प्रमुख सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने दी है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में आप 18 कोरोनावायरस के मामले हो चुके हैं। वही जम्मू कश्मीर में एक शख्स की मृत्यु हो चुकी है। वहीं एक शख्स को ठीक भी किया जा चुका है। भारत सरकार ने 21 दिनों का लॉक डाउन किया हुआ है। लोगों को आज कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहे। जिससे यह घातक वायरस दूसरे लोगों में न फैले।
न्यूज़ नशा आप सभी लोगों से अपील करता है कि अपने अपने घरों में ही रहे। कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए आपका यह कदम बहुत महत्वपूर्ण होगा।