कर्नाटक में राहुल गांधी के 4 बड़े वचन
कोलार में भीड़ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आज कई बड़े विशेष मुद्दों को जनता के सामने रखा। भाषण के दौरान उन्होंने मोदी अदानी की संबंधों के बारे में भी कई विशेष बातें बोली। साथ ही साथ अब राहुल गांधी में कर्नाटक में अपनी सरकार बनने पर कई बड़े वादों का भी उल्लेख लिया। राहुल ने सभा में और साथ साथ अपने ट्विटर हैंडल के हवाले से जनता को बताया की अगर कर्नाटक में उनकी सरकार बनती है, तो वह वहां कुछ खास और अच्छे काम करेंगे।
उन्होंने ट्वीट में कहा की, मोदी ने अदानी को खूब पैसा दिया, हम दिल भर कर कर्नाटक में हर महीने देंगे
✅ ग्रेजुएट युवाओं को ₹3000
✅ महिलाओं को ₹2000
✅ 200 यूनिट मुफ्त बिजली
✅ ग़रीब परिवारों को 10 किलो चावल
कांग्रेस की कर्नाटक को 4 गारंटी।
भाजपा की बस एक गारंटी – 40% कमीशन।
अभी तक राहुल गांधी की इस बात का कर्नाटक बीजेपी ने कोई जवाब नही दिया है।