उप्र में 3930 नए कोरोना मरीज, 5226 को मिली छुट्टी
लखनऊ। यूपी में लगातार कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या कम होती जा रही है। इससे शासन प्रशासन ने भी राहत महसूस कर रहा है। रविवार को 3930 नए कोविड-19 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जबकि कुल 5226 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। एक्टिव केस कम होने की प्रक्रिया लगातार 17वां दिन है। अब एक्टिव केस की संख्या 46385 रह गई है।
अभी तक प्रदेश में कुल 22 हजार केस में कमी आई है। 17 सितंबर को 68235 थी। यूपी में मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट अब 87.35 प्रतिशत हो गया है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कुल 414642 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें से 362052 ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 6029 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में प्रतिदिन के मृ़तकों की संख्या में भी कमी आई है।