दिल्ली में कोरोना के 3834 नए मामले, 36 की मौत
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है । दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3834 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5123 हो गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 260623 हो गई है।
दिल्ली सरकार की गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 260623 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 3834 नए मामले भी शामिल हैं। प्रदेश में 36 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5123 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3509 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 224375 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।
दिल्ली में 31125 अभी एक्टिव केस हैं। अब तक 2756516 लोगों की कोरोना जांच हुई है। वहीं पिछले 24 घण्टे 59183 लोगों की जांच हुई है। अबतक 2059 जोखिम क्षेत्र बनाए गए है वहीं 17995 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।