उप्र के 38 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त, पिछले 24 घंटे में मिले 88 नए केस
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हर दिन कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है। जनपद अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, ललितपुर, महोबा, श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि जुलाई में अब तक प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर 0.04 रही है। 38 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 36 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। केवल लखनऊ जनपद में ही दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 02 लाख 60 हजार 581 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 88 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 140 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में 1,339 एक्टिव केस हैं। 1,118 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है। अब तक 16 लाख 83 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।