बाराबंकी में 24 घंटे में 360 कोरोना के नये मरीज
बाराबंकी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पिछले 24 घंटे में 360 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि इस बीमारी से कल देर रात एक और महिला की मौत हो गई।
इस तरह जिले में अब तक 14 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। वहीं पिछले दो दिनों से रिकार्ड मरीज मिल रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 1388 हो गई है।
त्रिवेदीगंज थाना क्षेत्र के भिलवल गांव की रहने 58 वर्षीय महिला की कल रात कोरोना से मौत हो गई। परिवारीजनों के अनुसार हालत खराब होने पर दो दिन पहले लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार करा दिया है।
नगर पालिका की टीम ने कचहरी परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके एस चौहान ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही टीका लगवाने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों में पहुंच कोरोना का टीका लगवा रहे हैं।