दिल्ली में पकड़ा गया 36 किलो सोना और करोड़ों रुपये की चोरी का आरोपी

नोएडा. 36 किलो सोना (Gold) और करोड़ों रुपये की चोरी (Theaft) का आरोपी नौकर गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन एक महीने से नौकर की तलाश में लगी नोएडा पुलिस के हाथ फिर भी खाली ही रहे. क्योंकि शातिर नौकर 10 जुलाई को किसी दूसरे मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के हाथों गिरफ्तार हो गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. नोएडा पुलिस अब नौकर को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. सोना चुराने वाली चोर मंडली के 7 लोगों को नोएडा पुलिस (Noida Police) पहले ही गिरफ्तार कर जेल (Jail) भेज चुकी है.

सिल्वर सोसाइटी के फ्लैट में नौकर था गोपाल

यही वजह है कि जब चोर फ्लैट में पहुंचे तो पूरा माल साथ नहीं ला सके. चोरों के जाने के एक-दो दिन बाद गोपाल ने बचे हुए माल पर हाथ साफ कर दिया. ऐसी चर्चा है कि यह सब काला धन था, इसीलिए चोरी का पता चलने पर भी फ्लैट मालिक ने इसकी एफआईआर दर्ज नहीं कराई.

ऐसे खुली थी नोएडा की हाईप्रोफाइल करोड़ों की चोरी

नोएडा के सूरजपुर में स्थित एक पॉश कालोनी में कुछ महीने पहले चोरी हो गई. लेकिन चोरी का पता न पुलिस को चला और न ही पड़ोसियों को. लेकिन जिन चोरों ने चोरी की थी उनके बीच माल के बंटवारे को मारपीट तक की नौबत आ गई. जिसके बाद चोरी की बात कई लोगों के बीच फैल गई. चोर सूरजपुर के आसपास के ही रहने वाले हैं.इसी दौरान किसी ने पुलिस को इतला दे दी कि एक बड़ी चोरी के बाद चोर आपस में ही लड़ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने चोर मंडली के कई लोगों को हिरासत में ले लिया. बात सच निकली तो पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद करना शुरु कर दिया.

Related Articles

Back to top button