मेरठ में 14 दिन क्वारंटीन के बाद 36 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं यूपी में भी लगातार कोना के केस बढ़ रहे हैं। लेकिन इसी बीच राहत की खबर ये हैं कि कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं। मेरठ से एक अच्छी खबर आ ही है कि मेरठ में क्वारंटीन किए गए 36 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इन सभी की 14 दिन क्वारंटीन करने के बाद सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

इन सभी को सुभारती मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया गया है। ये सभी कोरोना पीड़ित मरीजों के संपर्क में आए थे। दरअसल कोरोना पीड़ित मरीजों के संपर्क में करीब 166 लोग आए थे। इन सभी को सुभारती मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन किया गया था। जिनमें से 36 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई।

सीएमओ डॉ राजकुमार ने कहा कि-14 दिन क्वारंटीन किए गए बाकी लोगों की भी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। आपको बता दें मेरठ के 7 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। जहां पर किसी के भी आने जाने पर प्रतिबंध है। यहां ज्यादातर तबलीगी जमात से आए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button