कश्मीर के ड्राइवर की इस एक गलती से खाई में गिर गई बस और फिर……
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में यात्रियों से भरी एक मिनी बस गहरी खाई में गिर। इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
यह हादसा किश्तवाड़ के सिरगवारी केशवन इलाके में हुआ, जहां सुबह करीब आठ बजे के करीब एक मिनी बस फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि केशवन से किश्तवाड़ जा रही इस मिनीबस में क्षमता से कहीं ज्यादा यात्री सवार थे। जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त बस में लगभग 50 से ज्यादा लोग सवार थे।
गृह मंत्री अमित शाह ने इस सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।