उत्तर प्रदेश के कानपुर में 34 नए कोरोना संक्रमित मामले दर्ज,अब कानपुर में कुल 144 संक्रमित
भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। हालांकि दूसरे देशों के मुकाबले भारत ने कोरोना वायरस पर कुछ हद तक काबू पा लिया है। शुरुआत से ही भारत ने कोरोनावायरस को रोकने के लिए प्रयास किए। जिसका फल यह मिला कि भारत में तेजी से यह कोरोनावायरस नहीं फैल पाया। हालांकि अभी भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में अब तक 22000 से भी ज्यादा करोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। वही उत्तर प्रदेश में भी 1621 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में 31 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए। जिससे कानपुर में कुल मामले 144 हो गए। शहर में COVID19 के कारण अब तक कुल 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
डॉ अशोक शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर ने बताया कि कानपुर में 31 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं। जिससे अब कानपुर में 144 कोरोनावायरस संक्रमित लोग पाए गए। कानपुर में तेजी से कोरोनावायरस फैलता जा रहा है। इस तरीके से अगर कानपुर में आंकड़े पढ़ते हैं तो यह उत्तर प्रदेश का एक बड़ा हॉटस्पॉट बन जाएगा। हालांकि उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोनावायरस के मामले सबसे ज्यादा है।