आजमगढ़ के अलग अलग थाना क्षेत्रों में फर्जी आधार कार्ड बनवा कर वोटिंग के मामले में 22 महिला समेत 34 गिरफ्तार, 7 FIR दर्ज
आजमगढ़ में 1 दिन पूर्व हुए निकाय चुनाव में फर्जी मतदान रोकने के लिए 17 टीमों का गठन किया गया था। जनपद भर में चेकिंग के दौरान चार थाना क्षेत्रों के मतदान केंद्रों से 22 महिलाओं समेत 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थाना मुबारकपुर क्षेत्र में मदरसा याहियाउल उलूम मतदान केन्द्र पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने वाले कुल 21, जिसमें 05 पुरूष व 16 महिलाएं हैं, के विरूद्ध धारा-171(घ)/419/420 भादवि पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। थाना बिलरियागंज के अंतर्गत फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने वाली 5 महिला समेत 06 के खिलाफ 03 FIR पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है।
आजमगढ़ थाना कोतवाली के अन्तर्गत मतदान केन्द्र शिबली नेशनल डिग्री कालेज पहाड़पुर पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने वाले 04 लोगों के विरूद्ध धारा 171H/419/420,120 बी IPC पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है। थाना जहानागंज अन्तर्गत फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने वाले 1 महिला समेत 03 व्यक्तियों के विरूद्ध 02 मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया गया।