दिल्ली में 24 घंटों में 337 कोरोना मरीजों की हुई मौत, 6430 नए संक्रमित केस

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के नए मामले 6500 से भी कम पाए गए हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के नए मामले घटकर 6430 हो गए हैं. हालांकि 24 घंटों में 337 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. जबकि इतने समय में ही 11592  मरीज ठीक हुए हैं. इस समयावधि में 56811 टेस्ट किए गए, जिसमे पॉजिटिविटी रेट घटकर 11.32% हो गई है. दिल्ली में अब तक 182226667 कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं. 24 घंटों में 5342 लाभार्थियों को वैक्सीन दिया गया है.

दिल्ली में अब तक कुल 4351167 वैक्सीन दिया जा चुका है. दिल्ली में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 21 हज़ार के पार पहुंच गया है. अब तक 21244 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के कुल 1387411 मामले सामने आए हैं. इनमें से दिल्ली में कुल 1299872 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में सक्रिय कोरोना के मामले 66295 हैं. वर्तमान में दिल्ली में सक्रमण दर 7.61% है.

Related Articles

Back to top button